उम्र बढ़ेगी,
बचपना भी,
तजुर्बा बढ़ेगा,
उमंगें भी,
आजमईशें बढ़ेंगी,
अरमान भी,
पैर बढ़ेंगे,
चादर भी,
धोखे बढ़ेंगे,
दिल भी,
प्यार बढ़ेगा,
शान भी,
मंज़िलें बढ़ेंगी,
कदम भी,
दुःख बढ़ेंगे,
ताकत भी,
यादें बढ़ेंगी,
आँसू भी,
ग़म बढ़ेंगे,
मुस्कानें भी,
फ़िक्रें बढ़ेंगी,
बेफिक्री भी,
मस्तियाँ बढ़ेंगी,
मनमर्ज़ियाँ भी,
दोस्ती बढ़ेगी,
नशा भी,
मन्नतें बढ़ेंगी,
उम्मीदें भी,
इश्क़ बढ़ेगा,
दीवानगी भी,
आस्मा बढ़ेगा,
उड़ानें भी,
पर बढ़ेंगे,
हौसला भी,
उम्र बढ़ेगी,
नादानियाँ भी,
उम्र बढ़ेगी,
बचपना भी!